ये है BCCI की नई टीमBCCI की नई टीम तैयार है. पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास बीसीसीआई के नए अध्यक्ष होंगे, तो वहीं राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. देवजीत सैकिया को सचिव और प्रभतेज सिंह भाटिया को संयुक्त सचिव बनाया गया है. इनके अलावा, ए. रघुराम भाट कोषाध्यक्ष बने हैं, जयदेव निरंजन शाह को एपेक्स काउंसिल का सदस्य चुना गया है, साथ ही अरुण सिंह धूमल और एम. खैरुल जमाल मजरूमदार को गवर्निंग काउंसिल का सदस्य बनाया गया है.
#📢मिथुन मन्हास बने BCCI के नए अध्यक्ष #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🗞️28 सितंबर के अपडेट 🔴 #🔥 टीम इंडिया 🇮🇳