😮बांग्लादेश में एक और हिंदू की मौत🗞️
76 Posts • 305K views
#😮बांग्लादेश में एक और हिंदू की मौत🗞️ बांग्लादेश के नरसिंदी ज़िला के चरसिंदुर बाज़ार में 6 जनवरी 2026 की रात हिंदू दुकानदार मणि चक्रवर्ती की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस जांच जारी है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। पिछले 24 घंटों में ऐसे दो हमलों में हिंदू समुदाय के दो लोगों की मौत हुई है। #bangladesh #Hindu
54 likes
49 shares
#😮बांग्लादेश में एक और हिंदू की मौत🗞️ #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #🔴 क्राइम अपडेट #📹 ट्रेंडिंग वीडियो बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं. इस मामले में एक और केस जुड़ गया है. शरियतपुर जिले में जिंदा जलाए गए हिंदू दुकानदार खोकन दास (Khokon Das) आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए. दो दिनों तक अस्पताल में इलाज के बाद उनकी मौत हो गई. खोकन दास पर 31 दिसंबर को एक हिंसक भीड़ ने हमला किया था, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खोकन दास की उम्र करीब 50 साल थी और वह अपने गांव में मेडिकल स्टोर और मोबाइल बैंकिंग का छोटा कारोबार चलाते थे. यह हमला बीते दो हफ्तों में बांग्लादेश में किसी हिंदू पर हुआ चौथा ज्ञात हमला माना जा रहा है.
53 likes
19 comments 46 shares