राबङी देवी राजद
10 Posts • 1K views
Naman News
4K views 1 months ago
#📰 बिहार अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #बिहार ब्रेकिंग न्यूज #लालू प्रसाद यादव, बिहार चुनाव, लालू, बिहार की राजनीति #राबङी देवी राजद विधानसभा चुनाव 2025 के रिजल्ट ने बिहार के राजनैतिक समीकरणों को पूरी तरह से बदल दिया. राजद के विधानसभा में मात्र 25 सदस्य रह जाने के कारण, पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद में नेता विरोधी दल राबड़ी देवी का पद अगले कुछ सालों में जा सकता है. वो 2030 तक विधान पार्षद रहेंगी, लेकिन नेता प्रतिपक्ष बने रहना मुश्किल होगा. वर्तमान में विधान परिषद में राजद के पास 13 सदस्य हैं, जबकि विरोधी दल का नेता बने रहने के लिए कम से कम 11 पार्षदों का होना जरूरी है. 2028 तक राजद एमएलसी की संख्या घट सकती है, क्योंकि पूरा विपक्ष मिलकर विधानसभा से मात्र एक एमएलसी बना सकता है. अगर आगामी विधान परिषद चुनावों में सफलता नहीं मिली, तो राबड़ी देवी से न सिर्फ नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी जाएगी, बल्कि सरकारी बंगला भी छिन जाएगा.
27 likes
47 shares
Naman News
4K views 2 months ago
#बिहार विधानसभा चुनाव 2025 #📰 बिहार अपडेट #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #राबङी देवी राजद #तेजस्वी यादव रोड शो के दौरान राघोपुर पहुंची तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी को स्थानीय नाराज़गी का सामना करना पड़ा। एक ग्रामीण ने गाड़ी रोककर आरोप लगाया कि राघोपुर के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है और विकास अब तक नहीं हुआ। जनता ने तेजस्वी की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाए, जबकि राबड़ी देवी ने हाथ जोड़कर सफाई दी कि ऐसा कोई भेदभाव नहीं है।
16 likes
44 shares