🤯दिल्ली की हवा हुई खतरनाक 💀
63 Posts • 118K views
#🤯दिल्ली की हवा हुई खतरनाक 💀 दिल्ली में प्रदूषण पर एजेंसियों के दावे हवा-हवाई, ओखला से रोहिणी तक धूल का गुबार; सफाई मशीनें नाकामराजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता जहाँ एक ओर गंभीर होती जा रही है, वहीं वायु प्रदूषण से निपटने के एजेंसियों के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। हालात यह हैं कि सड़कें, फुटपाथ और सेंट्रल वर्ज धूल से अटे पड़े हैं। सवाल यह है कि जब इसी तरह लापरवाही बरती जाएगी तो प्रदूषण से कैसे निपटा जाएगा?यह स्थिति दिल्ली के किसी एक इलाके की नहीं, बल्कि मध्य दिल्ली, पूर्वी, उत्तरी, बाहरी, पश्चिमी और दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों की है, जहाँ एजेंसियां वायु प्रदूषण से निपटने के दावे तो कर रही हैं, लेकिन ज़मीनी हालात बेहद खराब हैं। घास या पौधों की हरी पट्टियों वाला सेंट्रल वर्ज, गड्ढा मुक्त सड़कें और साफ़-सुथरे फुटपाथ वायु प्रदूषण को कम कर सकते हैं। #📢हाइपरलोकल अपडेट 📰 #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #📢 ताज़ा खबर 🗞️
10 likes
10 shares