ओवैसी का करारा वार — “हारोगे तो जिम्मेदार हम नहीं!” 💥
बिहार में AIMIM 50 सीटों पर चुनाव मैदान में! 🗳️
और मज़े की बात — 13 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार आपस में भिड़े हुए हैं!
आम आदमी पार्टी: 132 सीटों पर लड़ रही है। 🗳️
चुनाव से पहले ओवैसी की पार्टी ने महागठबंधन से सिर्फ़ 5 सीटें मांगी थीं,
लेकिन “घमंड” में चूर महागठबंधन वालों ने कहा —
“हम अकेले जीतेंगे!” 😎
अब जब हार सामने दिख रही है,
तो वही लोग ओवैसी को B-Team बताकर
अपनी नाकामी का रोना रो रहे हैं! 😂
💬 ओवैसी का सीधा जवाब —
“अब तुम्हारे फ़ालतू बहाने में मुसलमान नहीं फँसेगा,
और विरोध करना है तो कम से कम तर्क देना भी सीखो!” ⚡
दरअसल, जब ओवैसी साहब ने कहा था —
“मुझे भी महागठबंधन में शामिल कर लो,”
तो नेताओं के चेहरे उतर गए…
क्योंकि डर था —
कहीं पढ़े-लिखे लोग शामिल हो गए,
तो उनका ‘नौवीं पास सीएम सपना’ अधूरा न रह जाए! 😏
और उधर बेचारा कन्हैया कुमार —
डिग्रियों का पहाड़, लेकिन राजनीति में दरी बिछाने पर मजबूर! 🎭
#Owaisi #Mahagathbandhan #BiharPolitics #PoliticalSatire #IndiaSpeaks
#असदुद्दीन ओवैसी फैन #📰 बिहार अपडेट #📢बिहार विधानसभा चुनाव 2025 #🏹जनता दल यूनाइटेड ✔️ #✔️राष्ट्रीय लोक दल