#🙏गुरुपर्व की शुभकामनाएं ✨
“परमात्मा का नाम जपो, मेहनत करो-काम करो और जरूरतमंदों की मदद करो...” — गुरु नानक देव जी (15 अप्रैल 1469 – 22 सितंबर 1539)
सिख पंथ के संस्थापक, प्रथम गुरु एवं मानवता के प्रकाशपुंज “श्री गुरु नानक देव जी” के 556वें पावन प्रकाश पर्व पर उन्हें कोटि-कोटि नमन !
गुरु नानक देव जी ने सत्य, सेवा, करुणा और समानता के आदर्शों से संपूर्ण मानवता को एक नई दिशा दी। उनकी वाणी संदेश ‘एक ओंकार सतनाम' हमें यह शिक्षा देती है कि ईश्वर एक है, तथा उसके सान्निध्य में समस्त मानवता एक समान है।
#वाहे गुरु श्री गुरु नानक देव जी🙏🏻 #गुरु नानक देव #🙏 गुरु नानक देव जी 🙏 #सतनाम वाहेगुरु