sandeep kumar and d
913 Posts • 310K views
-
561 views
#sandeep kumar and d #sandeep kumar के 56 गांवों से गुजरेगा नया एक्सप्रेसवे! बिहार के 8 जिले जुड़ेंगे, यात्रा में बचेगा 600 KM*  गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे ग्रीनफील्ड परियोजना को पूरा करने की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर कार्य तेज कर दिए गए हैं. भूमि अधिग्रहण को लेकर अधियाचना मिलने के बाद प्रशासनिक स्तर पर पूर्वी चंपारण में 491.12 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण करने की दिशा में कार्रवाई तेज कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार, छह लेन की यह एक्सप्रेस-वे जिले के आठ अंचल से होते हुए 56 गांवों से होकर गुजरेगी. पूर्वी चम्पारण के पहाड़पुर में इस एक्सप्रेस वे का प्रवेश होना है, जो आठ अंचलों से गुजरते हुए शिवहर ज़िले में प्रवेश करेगा.यह एक्सप्रेस वे पूरी तरह से ग्रीन फिल्ड में होगा. शहरी आबादी से अलग से होकर गुजरने की वजह से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में भी किसी प्रकार की परेशानी नजर नहीं आ रही है. बड़ी बात यह है कि ज़िले के जिस क्षेत्र से भी होकर यह एक्सप्रेस वे गुजरेगी, उस इलाके के विकास के रास्ते खुल जाएंगे. बात चाहे रोजगार की हो या आर्थिक बढ़ोतरी की, यह एक्सप्रेस वे अनगिनत लोगों को नए अवसर प्रदान करेगा. इस एक्सप्रे
10 likes
16 shares