🇭ARISH🇯AHIREY
622 views • 2 days ago
#मदनमोहन मालवीय
महान शिक्षाविद् और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक 'भारत रत्न' महामना “पंडित मदन मोहन मालवीय जी” की 79वीं पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
मालवीय जी का जीवन भारतीय शिक्षा को आधुनिकता, नैतिकता और राष्ट्रधर्म से जोड़ने का अद्वितीय संकल्प था। समाज सुधार, चरित्र निर्माण और जन-जागरण के उनके आदर्श आज भी नई पीढ़ियों को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करते हैं।
उनका योगदान सदैव देश के उज्ज्वल पथ का दीपक बना रहेगा।
#महामना पंडित मदनमोहन मालवीय #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #🇮🇳 देशभक्ति #🇮🇳 हम है हिंदुस्तानी
13 likes
15 shares