donald trump
190 Posts • 132K views
digital निर्माता
613 views 20 days ago
डोनाल्ड ट्रम्प का नया अध्याय — "हम हर संकट को गरिमा और ताकत से निपटाएँगे" 🦅💥; 2025 में उन्होंने दूसरी बार राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली और त्वरित कदमों का वादा किया, जो नीतिगत गति और संदेश की तीव्रता दोनों को बढ़ाता है (शासन-गत वक्तव्य देखें)। विश्लेषण से पता चलता है कि बार-बार अतिशयोक्ति (जैसे-“never seen anything like it” जैसी भाषा) लोगों में आपातकालीन भावना पैदा करती है और समर्थकों की सक्रियता बढ़ाती है, पर यह दाबी की प्रमाणिकता पर दबाव डालती है — इसलिए रिटेलिंग या नीति-निर्णय के वैज्ञानिक मूल्यांकन के लिए तथ्यों और आँकड़ों से मिलान जरूरी है। पहले 100 दिनों में उनका एक्शन टू-डू बहुत तेजी वाला रहा — कार्यकारी आदेशों की संख्या सूचक है कि प्रशासन अर्थशास्त्र, सुरक्षा और व्यवস্থापन पर तेज़ी से हस्तक्षेप कर रहा है; इस तरह के पॉलिसी शॉक्स के अर्थव्यवस्था पर शॉर्ट-टर्म प्रभाव और लॉन्ग-टर्म अनिश्चितता दोनों बनते हैं, इसलिए डेटा-ड्रिवन निगरानी ज़रूरी है। 🚨📊🔥 #Trump #2025 #Leadership #PolicyAlert @Trump @Donal trump @Trumpet @trump😡mama 2🤫0 @trumpet suba #trump #donald trump #trump to modi #donald trump #motivation thought by donald j trump
18 likes
8 shares
#SKCREATIVE2018 - Subscrib करे
834 views 1 months ago
Trump 👈 TMC.. समज गये ना 😡😡 ट्रंप की धमकी मोदी की हत्या की धमकी है - ये नया अमेरिका नहीं है बल्कि ये ट्रंप का नया Deep State है - SCO में कोशिश की गई थी - राहुल गैंग तो साथ देगा ही - डोनाल्ड ट्रंप दोगली बातें करते हैं - एक तरफ मोदी को अपना मित्र कहते हैं और उसे महान बताते है और दूसरी तरफ ट्रंप ने धमकी दी है कि “वो मोदी का राजनीतिक करियर ख़तम नहीं करना चाहते” - यह खुली धमकी मोदी की हत्या की धमकी मानी जा सकती है क्योंकि ट्रंप को पता है राहुल गांधी और भारत का पूरा विपक्ष येन केन प्रकारेण मोदी को हटाना चाहता है - मोदी किसी के रहमो करम से 11 साल से प्रधानमंत्री नहीं है और उसका Approval Rating लगातार कई वर्षों से 75 - 78% चल रहा है - वो 24 साल से सत्ता में है और कांग्रेस और उसका “फर्जी गांधी परिवार” मोदी को फ़साने और हटाने के सभी हथकंडे अपना चुका है - जॉर्ज सोरोस जी जान से लगा हुआ है और अब लगता है ट्रंप को यह आभास हो चुका है कि मोदी की हत्या के बिना उसे हटाना संभव नहीं है - कोई बड़ी बात नहीं है कि राहुल गांधी के साथ ट्रंप की गुप्त सांठगांठ चल रही हो लेकिन ट्रंप को याद रखना चाहिए कि “जाको राखे साइयाँ मार सके न कोय” - ऐसी भी तमन्ना है तो वह भी पूरी करके देख लो - अमेरिका की SCO में मोदी की हत्या की कोशिश का राज तो उजागर हो गया जिसे विफल कर दिया भारत, रूस और चीन ने मिल कर - यह कोशिश बिना ट्रंप की अनुमति के नहीं की गई होगी और रूस से तेल खरीदने के लिए आप भारत जैसे मित्र देश के मित्र प्रधानमंत्री की हत्या भी करा सकते हो, तो याद रखिए ऐसे दाव कभी कभी उलटे भी पड़ जाते हैं - मूर्ख मित्रो को छोड़ कर समझदार शत्रु को साथ रखना बेहतर होता है लेकिन करेला और वह भी नीम चढ़ा, तुम राहुल को गोद ले लिए हो - राजनीति में कुछ भी हो सकता है - ट्रंप और राहुल की सांठगांठ की बात भले ही मजाक लगे लेकिन ऐसा संभव हो भी सकता है - यूक्रेन - रूस युद्ध को लेकर अजीब सनक सवार है ट्रंप, नाटो और EU के दिमाग में कि भारत के रूस से तेल खरीदने से ही युद्ध चल रहा है - भारत का तेल खरीदना रोकने से बेहतर है NATO, EU और अमेरिका यूक्रेन को हथियार देना बंद करें और अगर ऐसा करते हैं तो युद्ध एक दिन में बंद हो जाएगा - जैसे आप भारत के तेल खरीदने को मुद्दा बना रहे हो वैसा मुद्दा भारत ने तो नहीं बनाया कि आप लोग यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति बंद करो लेकिन आप यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई बंद नहीं कर सकते क्योंकि उससे आपकी कमाई बंद होती है - अगर भारत के रूस से तेल खरीदने पर बैन लगाना चाहते हो तो फिर भारत के साथ FTA का क्या मतलब है - ट्रंप रोज ऐसे बयान दे रहे हैं जो राहुल गांधी और कांग्रेस के नेताओं के लिए हथियार का काम करते हैं मोदी पर हमला करने के लिए - राहुल गांधी इतनी तक बकवास कर गया कि मोदी ट्रंप से डरते हैं जबकि सच्चाई यह है ट्रंप मोदी को धमकी देकर बता रहे हैं कि वो खुद मोदी से डरे हुए हैं क्योंकि मोदी की वजह से अमेरिका में ट्रंप के खिलाफ विद्रोह तक हो सकता है - वीसा पर पाबंदी लगा लो या किसी चीज़ पर टेर्रिफ बढ़ा दो, नुकसान अमेरिका का ही होना है - अभी दवाओं पर टेर्रिफ बढ़ाने की खबर थी - अमेरिका अपनी हालत तो देखे जहां डॉक्टर तक तो लोगों को मिलते नहीं और अगर दवाईयां भी भारत ने भेजनी बंद कर दी तो आधा अमेरिका तो मर ही लेगा - केवल हथियार बनाकर बेचने से देश नहीं चलता - मोदी के चलते भारत दुनिया की तीसरी सबसे शक्तिशाली वायुसेना गई है और हर क्षेत्र में आगे चल रहा है - IMF और अन्य एजेंसियां भारत को बढ़ती आर्थिक शक्ति बता रहे हैं - भारत की GDP 7% चल रही है और अमेरिका 2% भी छूने को तरस रहा है लेकिन मोदी का Political Career बर्बाद करने के सपने देख रहा है ट्रंप - कितनी घटिया सोच के साथ और कितना गिरोगे ट्रंप चचा - #🗞️पॉलिटिकल अपडेट #🔍 જાણવા જેવું #📢बिहार विधानसभा चुनाव 2025 #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट #donald trump
20 likes
7 shares
Shruti Doctor
602 views 1 months ago
🔥 Geopolitics Alert: Is World War Inevitable? 🔥 Dive deep into the escalating global tensions with expert Reena Sharma on Inner Habit! Featuring explosive insights on PM Narendra Modi's strategic moves, Donald Trump's bold policies, and why war feels closer than ever—from trade wars to shifting alliances in 2025. Will India-US ties hold, or are we on the brink? Don't miss this must-watch prediction that could change how you see the world! 👉 Watch now on YouTube & share your thoughts. https://youtu.be/TChFbiE0J_A Do you agree war is inevitable? Comment below! #geopolitic #indiageopolitics #warpredictions #modi #modi ji #modi #donald trump #trump to modi #donald trump #innerhabit
10 likes
13 shares