Naman News
523 views • 12 hours ago
#📢18 अक्टूबर के अपडेट 🗞️ #भारतीय रेल #भारतीय रेल #भारतीय रेल समाचार #रेलवे न्यूज, भारतीय रेल
किसी मीडिया वाले को कंटेंट चाहिए, तो दिल्ली रेलवे स्टेशन जाइये। ना, जनरल या स्लीपर में मत जाइए वहां तो जो होगा वो सब जान ही रहा है। आप जाइये सीधे प्रीमियम ट्रेन, राजधानी या सम्पूर्ण क्रांति के AC कोच में। वहां जानिए कितने एक्स्ट्रा पैसेंजर चल रहे हैं। यही हो रहा है, लोगों के पास रुपये हैं, टिकट नहीं है, तो जिस जान पहचान वाले के पास कन्फर्म टिकट है उसी के साथ एडजस्ट करते चले आ रहे हैं।
फिर सोचिये की ऐसी भयंकर पलायन के बाद भी मोदी जी के भाषण में कभी सुने हैं, बिहार के पलायन को कम करने की कोई योजना या घोषणा? नियत ही नहीं है, तो सुनियेगा कहाँ से। 40 सीट पर, 15 साल का जुगाड़ कर ही दिया बिहारी सब,अब क्या लेना देना?
-------------------
ट्रेन कितना भी दे दो,कम ही पड़ेगा,ऐसी हालत है। उसपर भी 12 हजार ट्रेनों का भौकाल ऐसे मचा रहा है अश्वनी, जैसे सब टाइम से चल रही है। दिखाएगा डेटा, कितना स्पेशल ट्रेन,कितने घंटे देरी चल रही है?
बेशर्म तो इतना है कि,दिल्ली से पटना, वंदे भारत स्पेशल में चला रहा है दो साल से। बैठकर आते-आते आत्मा भी जवाब दे जाती है और उसके महंगे टिकट पर मिलने वाला खाना, वाह वाह क्या कहने। अभी किसी ने एक्स पर पोस्ट किया। क्या हल्दी पानी,क्या दो टुकड़ा पनीर और 4 टुकड़ा आलू-मटर दिया,जैसे रेल मंत्री की तिजोरी से निकाला हो।
एक महीने से हल्ला उड़वा रहा है, की पहली वंदे भारत स्लीपर पटना-दिल्ली रुट पर चलेगी। लेकिन कोई अता-पता नहीं है।
📸 वंदे भारत स्पेशल में मिला खाना ( शिवम तिवारी द्वारा साझा की गई)
13 likes
6 shares