इन बुज़ुर्ग शख़्स को आपने बाबा जी के साथ अक्सर देखा होगा जो कई बार अपनी मूंछों पर उंगलियाँ फेरते दिखते हैं। यह सय्यद भी हैं इनका नाम सय्यद ज़हीरुल हसन है। काफी वक्त से यह बाबा जी के साथ और उनकी तहरीक के साथ जुड़े हुए हैं
बीबीसी न्यूज़ के अनुसार इनको आज पूर्व चीफ़ जस्टिस काज़ी फ़ैज़ ईसा को धमकी देने और धार्मिक नफ़रत फैलाने के आरोप में साढ़े 35 साल जेल की सज़ा सुनाई गई है।
यह है रियासते मदीना की बात करने वाले ख़बीष मुल्क का का_नून जहाँ एक बूढ़े शख़्स को वो भी सय्यदज़ादे को 35 साल की सज़ा सुनाई जा रही है।
अरे लानत है उन नापाकी हुक्मरानों पर.. हज़ार बार लानत उस निज़ाम पर जिसमें बूढ़े सय्यदज़ादे भी सुरक्षित नहीं उलमा सुरक्षित नहीं.. अल्लाह तबाह व बर्बाद करे ऐसे हुक्मरानों को और उनकी हुक्मरानी को.. उस नापाक सिस्टम पर बेशुमार लानत_____/🖐️🤬
#Allahhuakbar✨🤲🕋