महाराणा प्रताप पुण्यतिथि
22 Posts • 29K views
🇭ARISH🇯AHIREY
704 views 12 hours ago
#🙏महाराणा प्रताप पुण्यतिथि💐 “गाथा फैली घर-घर है, आजादी की राह चले तुम, सुख से मुख को मोड़ चले तुम, 'नहीं रहूं परतंत्र किसी का', तेरा घोष अति प्रखर है, राणा तेरा नाम अमर है।” — महाराणा प्रताप (9 मई 1540 – 19 जनवरी 1597) मातृभूमि के गौरव और आत्मसम्मान की रक्षा हेतु प्राणों को उत्सर्ग कर देने वाले, वीरता व राष्ट्रभक्ति के अमर प्रतीक, महान योद्धा, वीर शिरोमणि “महाराणा प्रताप जी” की 429वीं पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। आपकी वीरता और शौर्य की अमर गाथा युगों-युगों तक मातृभूमि के कण-कण को गौरवान्वित करती रहेंगी। वीर शिरोमणि के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम ! #महाराणा प्रताप # जय महाराणा प्रताप #महाराणा प्रताप पुण्यतिथि #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान
25 likes
15 shares