😇धार्मिक पवित्र किताबें📖
2 Posts • 163K views
Sanjeev Vaswani
761 views
प.प. वासुदेवानंद सरस्वती स्वामी महाराज - मन में भक्ति उत्पन्न होने का उपाय 🙏🏻 नमो गुरवे वासुदेवाय 🙏🏻 *मन में भक्ति उत्पन्न होने का उपाय* परमहंस परिव्राजकाचार्य श्रीमद् वासुदेवानंद सरस्वती (टेंबे) स्वामी महाराज जब चातुर्मास के लिए श्रीक्षेत्र चिखलदा में थे, तब एक दिन एक सज्जन उनके पास आए और श्री स्वामी महाराज को साष्टांग प्रणाम करके उन्होंने अत्यंत विनम्र होकर पूछा, “महाराज ! मेरे जैसे सामान्य जडजीव मन में ईश्वरभक्ति निर्माण करने के लिए कौनसा उपाय करे? हमारी बडी इच्छा है के हमारे मन में ईश्वर के प्रति बहुत प्रेम हो, ईश्वर के प्रति सच्ची भावना के कारण हमारे आँखों से आंसू बहे और हमारा मन भी कोमल हो, पर हमारा मन तो पत्थर की तरह कठिन है। इसमें भक्ति कैसे उत्पन्न होगी? आप ही कृपा करके कोई उपाय बताइये जिससे हमे भक्ति के सुख का अनुभव प्राप्त हो” तब श्री स्वामी महाराज ने कहा, “श्री ज्ञानेश्वरी, श्री दासबोध, श्री एकनाथी भागवत, श्री तुकाराम महाराज की अभंगगाथा, श्री भक्तिविजय (संतों ने लिखे हुए) इन ग्रंथों में से आप को जो पसंद हो, वो ग्रंथ रोज क्रमशः पढा करो। इससे मनःशुद्धी और चित्तशुद्धी होकर ईश्वर भक्ति उत्पन्न होगी। ये सारे ग्रंथ ईश्वर के विग्रह (ईश्वर का रूप) ही है, यह बात समझ लो। इसलिए उन ग्रंथों में से जो ग्रंथ आप चुनेंगे उसका नियमित रूप से ध्यान लगाकर और श्रद्धाभक्ति से दीर्घकाल अखंड वाचन करने पर उन ग्रंथों की कृपा साधक पर होती है जिस के कारण उनके मन में निश्चित ही ईश्वर के प्रति भक्ति और प्रेम उत्पन्न होते है। इसलिए इस प्रकार नियम बनाकर आप इस बात का अनुभव जरूर लीजिये।” https://youtube.com/shorts/8sWc0YCtt6Q?si=X-kwx2eaFPPkz_fN ।। भक्तवत्सल भक्ताभिमानी राजाधिराज श्रीसदगुरुराज वासुदेवानंद सरस्वती स्वामी महाराज की जय ।। 🙏🏻 अवधूत चिंतन श्री गुरूदेव दत्त 🙏🏻 #💮भक्ति वीडियो एडिट🎥 #📝भक्ति संदेश🙏 #✅ वाट्सएप स्टेटस #🙏सद्गुरु के विचार #😇धार्मिक पवित्र किताबें📖
10 likes
13 shares