श्रद्धा कपूर
960 Posts • 533K views
Naman News
3K views
#🤩सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल #श्रद्धा कपूर #श्रद्धा कपूर 🎶🎶 #🎂HBD श्रद्धा कपूर💐 बॉलीवुड की 'स्त्री' श्रद्धा कपूर को चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा से भी ज्यादा है। एक तरफ जहां फैंस श्रद्धा की सादगी पर दिल हार जाते हैं, तो वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो उनके दिल पर सिर्फ राहुल मोदी का कब्जा है। पिछले काफी समय से बॉलीवुड के गलियारों से श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी के अफेयर के किस्से सुनने को मिलते हैं। अब एक बार फिर से श्रद्धा कपूर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार बात उनकी शादी तक पहुंच चुकी है। मंगलवार को श्रद्धा कपूर जब अपनी ज्वेलरी ब्रांड को इंस्टग्राम पर प्रमोट कर रही थीं। इस वीडियो में उन्होंने कहा, "सच सुनो, सबसे ज्यादा ब्रेकअप वैलेंटाइन डे के आसपास होते हैं। 3-4 बार धुरंधर देख ली, न्यूईयर पर पार्टी कर ली और जिम मेंबरशिप भी ले ली। बजट खत्म..सिग्नल से खरीदा गुलाब दोगे तो कैसे नहीं होगा ब्रेकअप। प्रॉब्लम समझती हूं, इसलिए आपके लिए वैलेंटाइन डे के स्पेशल गिफ्ट बनाए हैं, ताकि आपको एफडी न तोड़नी पड़े।" तो उस दौरान ही एक फैन ने कमेंट सेक्शन में उनसे पूछ लिया कि वह शादी कब कर रही हैं? फैंस के कमेंट्स का दिल खोलकर जवाब देने वाली श्रद्धा कपूर शादी के सवाल से भागी नहीं, बल्कि उन्होंने मजेदार जवाब देते हुए लिखा, "मैं करूंगी, ये विवाह करूंगी।" #ShraddhaKapoor
21 likes
39 shares
श्रद्धा — अनदेखी शक्ति जो सोच, रिश्तों और सेहत तक बदल दे ✨: चौंकाने वाला तथ्य — संस्कृत का śraddhā सिर्फ 'belief' नहीं बल्कि आत्मा का गहरा भरोसा है; जैसा श्री अरविन्दो ने कहा: "the soul's belief in the Divine's existence, wisdom, power, love, and grace." श्राद्ध (पितृकर्म) की परंपरा केवल रिवाज़ नहीं—पिंडदान, तर्पण और भोजन-दान के माध्यम से यह पूर्वजो की स्मृति, पारिवारिक जवाबदेही और सामाजिक बंधन बनाए रखती है। वैज्ञानिक दृष्टि से विश्लेषण करें तो श्रद्धा और उसके सामुदायिक प्रदर्शन (practices) से मिलने वाला social-support, अर्थ का अनुभव और placebo-समान मनोवैज्ञानिक प्रक्रियाएँ तनाव घटाकर मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य में सकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं; यानी श्रद्धा में धर्मीय अर्थ और वैज्ञानिक कारण दोनों मौजूद हैं — इसलिए सही को पहचानें और अंधविश्वास को अलग करें। क्या आज आप अपनी श्रद्धा की एक लाइन लिखकर साझा करेंगे? बताइए👇🙏 #श्रद्धा #Shraddhā #श्राद्ध #Faith #ScienceAndFaith ✨ @श्रद्धा @ भाव पुर्ण श्रद्धांजलि 🌸💔🙏 @😭😭भावपूर्ण श्रद्धांजलि प्रेम 😭😭 @💐💐😭 भावपूर्ण श्रद्धांजली😭💐💐 #श्रद्धा ##🤔 क्योंकि श्रद्धा की हत्या? #☀शान्तिकुंज नित्य दर्शन/गायत्री माता मंदिर/युग ऋषि चरण पादुका/प्रखर प्रज्ञा, सज्जल श्रद्धा/ #श्रद्धा कपूर #श्रद्धा कपूर
5 likes
10 shares