rupees
5 Posts • 975 views
Renu Munjal
1K views 2 days ago
मेरे बच्चों जो लोग ज्यादा चिंता करते हैं उन्हें ये चार बातें याद रखनी चाहिए ❤️ पायल की कीमत चाहे लाखों मे हो वो हमेशा पैरों में ही पहनी जाती है इसलिए जीवन में कीमत से ज्यादा अहमियत मायने रखती है वरना सबसे कीमती चीज़ भी अनदेखी रह जाती है ❤️ घड़ी चाहे कितनी भी महंगी हो वो समय को रोक नहीं सकती इसलिए चिंता छोड़ कर समय की कदर करो क्योंकि गुजरा हुआ वक्त कभी वापिस नहीं आता ❤️ छाता बारिश को रोक नहीं पाता लेकिन भीगने से बचा लेता है इसलिए चिंता समस्यायों को दूर नहीं करती बल्कि समाधान से हमें और दूर कर देती है ❤️ पेड़ पर बैठा पंछी, डाल पर भरोसा नहीं करता वह अपने पंखों पर विश्वास करता है हमे भी दूसरों पर निर्भर होने से बेहतर अपनी क्षमता पर विश्वास करना चाहिए ओम साईं राम 🙏🙏 #🙏🏻श्री साईं भजन
44 likes
1 comment 17 shares