HBD Kapil Dev
40 Posts • 36K views
Praveen Kumar Yadav
811 views 15 days ago
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तथा भारत को पहली बार 1983 में क्रिकेट विश्वकप जीताने वाले सफल कप्तान हरियाणा हरिकेन के नाम से प्रसिद्ध कपिल देव जी को मैं उनके 67वे जन्मदिन की हार्दिक बधाईयां देता हूं।ईश्वर से मै आज यह प्रार्थना करता हूं कि आप दीर्घायु हो!आप को भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान ऑलराउंडरों में गिना जाता है।आप का जन्म 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़ में हुआ था।आप का पूरा नाम कपिल देव रामलाल निखंज है।आप ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और अपनी कप्तानी में भारत को पहली बार 1983 का वर्ल्ड कप जीतने का गौरव दिलाया। कपिल देव जी एक शानदार ऑलराउंडर थे,जो तेज गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी दोनों में माहिर थे।उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 5,248 रन और 434 विकेट लिए,जबकि 225 वनडे मैचों में 3,783 रन और 253 विकेट अपने नाम किए।आप की सबसे यादगार पारी 175 रन* की थी,जो आप ने 1983 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली थी।कपिल देव जी का परिवार बेहद साधारण और सादगी से भरा है।उनकी पत्नी रोमि भाटिया एक बिजनेस वुमन हैं।कपिल देव जी और रोमि भाटिया जी की एक बेटी हैं – अमिया देव,जो 1996 में पैदा हुईं।अमिया ने पढ़ाई की और फिल्म इंडस्ट्री में रुचि रखती हैं।उन्होंने कुछ प्रोजेक्ट्स में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है।हालांकि,वे मीडिया की सुर्खियों से दूर रहना पसंद करती हैं। कपिल देव जी अपने क्रिकेट करियर के बाद भी खेल और फिटनेस से जुड़े रहे हैं।आप गोल्फ खेलते हैं और कई बिजनेस वेंचर्स से जुड़े हुए हैं।आप ने क्रिकेट पर आधारित कई किताबें भी लिखी हैं।इसके अलावा आप समाजसेवा में भी सक्रिय रहते हैं और कई युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं। कपिल देव जी सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं,बल्कि एक प्रेरणा हैं।आप की कप्तानी में भारत ने पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता,जिसने भारतीय क्रिकेट का भविष्य बदल दिया।आप की जिंदगी पर आधारित फिल्म "83" में रणवीर सिंह ने आप का किरदार निभाया,जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कपिल देव जी आज भी भारतीय क्रिकेट और खेल प्रेमियों के लिए सम्मान और प्रेरणा का स्रोत हैं। Two legends in one frame. Wishing you the Happiest Birthday Kapil Dev Sirji 🫡🫡🫡🇮🇳🇮🇳🇮🇳🏏🏏🏏🙏🙏🙏 #HBD Kapil Dev #🥰मोटिवेशन वीडियो #😎मोटिवेशनल गुरु🤘 #🌞 Good Morning🌞 #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान
14 likes
13 shares