सही ख़बर Update
605 views • 11 days ago
करवा चौथ पर घर मे छाया मातम । खम्बे से टकराने से बाइक सवार की हुयी मौत।
पीलीभीत के थाना दियोरिया कला क्षेत्र के गुलड़िया गांव के पास एक दुखद दुर्घटना में, करवा चौथ के दिन बाइक के पोल से टकराने के बाद एक युवक की मौत हो गई।
घटना का विवरण:
यह दुर्घटना करवा चौथ, यानी 10 अक्टूबर 2025 को हुई।
मृतक अपनी पत्नी के साथ करवा चौथ की खरीदारी के लिए बाजार जा रहा था।
बाइक के अनियंत्रित होकर एक बिजली के खंभे से टकराने से यह हादसा हुआ।
इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
यह खबर करवा चौथ जैसे शुभ अवसर पर एक परिवार के लिए दुखद घटना बन गई, जिससे उस परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। #buland chingari news #upnews
8 likes
7 shares