pramod
514 views • 8 days ago
*📌 *कांग्रेस और वोट चोरी पर सच्चाई*
2014 से पहले कांग्रेस का ही सिस्टम चलता था।
👉 सन 2000 के पहले बैलेट पेपर से चुनाव होते थे तो बूथ कैप्चरिंग आम थी।
👉 इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को जनता हरा चुकी थी, मतलब मोहभंग पहले ही हो चुका था।
👉 इसके बाद कांग्रेस ने भावनाओं का सहारा लिया – हत्या और सहानुभूति को चुनावी हथियार बनाया।
2014 के बाद हालात बदले –
✅ इंटरनेट और सोशल मीडिया से जनता को सबकी हकीकत एवं वास्तविकता पता चलने लगी।
✅ EVM और VVPAT आने से चुनाव पारदर्शी हुए।
✅ मोदीजी ने अपने काम से जनसमर्थन पाया, कांग्रेस का “सिस्टम” काम नहीं आया।
आज कांग्रेस को पता है कि जनता उनके साथ नहीं है। और वो बहुत दिनों से सत्ता से दूर है जिसकी उन्हें आदत थी, परिवार खुद को राजा महाराजा समझते थे।
यदि मोदीजी इनके साथ साथ गाट में जुड़े रहते तो निश्चय ये इतने तड़पते नहीं..
इसलिए बार-बार EVM और चुनाव आयोग पर सवाल उठाती है।
कभी परिवार बचाने के लिए, कभी विदेशी ताक़तों का सहारा लेकर देश में अराजकता फैलाने की कोशिश करती है।
👉 सच यही है – अब सत्ता में आने का रास्ता केवल जनता का भरोसा है, आरोपों और इमोशनल हथियारों से नहीं
जय हिंद🙏
सच्चाई ... इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करो
#🇮🇳स्वातंत्र्याचे शिल्पकार #📲देशभक्ती स्टेटस #मोदी #मी बीजेपी समर्थक.✊
12 likes
14 shares