इंडियन रेलवे
5 Posts • 31K views
#इंडियन रेलवे धनबाद से रांची धनबाद से हज़ारीबाग वाया कोडरमा देवघर से रांची वाया कोडरमा बोकारो शहर से रांची वाया कोडरमा इतना लोकल मेमू ट्रेन चालू कर दिया जाता तो गरीब जनता रोजी रोटी के लिए आता जाता सुबह और शाम में ट्रेनों की सुविधा मिल सकती
6 likes
9 shares
#इंडियन रेलवे. अब ट्रेन का टिकट ऑनलाइन बुक करने वालों के लिए एक नया नियम लागू हो गया है. इंडियन रेलवे ने सुबह के समय ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरीफिकेशन को जरूरी कर दिया है. यह वेरीफिकेशन IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टिकट बुक करते समय करना होगा. रेल मंत्रालय के मुताबिक, इस फैसले का मकसद टिकट बुकिंग सिस्टम में पारदर्शिता लाना और बल्क बुकिंग करने वालों पर रोक लगाना है. अधिकारियों का कहना है कि यह कदम असली यात्रियों को फायदा पहुंचाने और गलत तरीके से टिकट बुकिंग को रोकने के लिए उठाया गया है.
9 likes
10 shares