Failed to fetch language order
Failed to fetch language order
हर हर महादेव जय बर्फानी भूखे को अन्न प्यासे को पानी🙏🙏 savan ke pahle Shiv vrat per aap sabhi ko
44 Posts • 6K views
Dinesh Keer
532 views 16 days ago
#अन्न पुर्णामुहिम किसानों के लिए वरदान प्रार्थना सुबह, मदद शाम को! बधावड़ गाँव ने जब सुबह मदद की गुहार लगाई, तो उन्हें भी यकीन नहीं हुआ कि शाम होने तक राहत सामग्री उनके दरवाज़े पर होगी। 12 घंटे से भी कम समय में संत रामपाल जी महाराज ने 3000 फीट पाइप, 5 शक्तिशाली मोटरें और 2 समर्सिबल पंप भेजकर साबित कर दिया कि सच्ची सेवा में एक पल की भी देरी नहीं होती। ♦️ जब गुराना की उम्मीद बधावड़ पहुँची बधावड़ गाँव वालों को जब पता चला कि पड़ोस के गुराना गाँव में संत रामपाल जी महाराज ने मदद की है, तो उनमें भी एक उम्मीद जगी। इस एक घटना ने भरोसे की एक ऐसी लहर पैदा की, जो एक के बाद एक डूबते गाँव को सहारा दे रही है। यह सिर्फ मदद नहीं, उम्मीद का विस्तार है। ♦️ एक संत की दया, डूबते गाँव का सहारा 3000 एकड़ फसल और 20-25 घर पानी में डूब चुके थे। बधावड़ गाँव निराशा में था, लेकिन संत रामपाल जी महाराज की मदद उनके लिए नया जीवन लेकर आई। यह कहानी उस भरोसे की है जो साबित करता है कि जब एक पूर्ण संत साथ हो, तो कोई भी आपदा बड़ी नहीं होती। ♦️ ढाड़ गाँव में दोहरी मदद! संत रामपाल जी महाराज ने ढाड़ गाँव को बाढ़ से बचाने के लिए 500 फीट पाइप और 4 मोटरें तो दी हीं, साथ ही गाँव की एक अति निर्धन बहन निर्मला जी को पक्का मकान बनाने का तोहफा भी दिया। यह दिखाता है कि उनकी दया सिर्फ आपदा तक सीमित नहीं, बल्कि हर ज़रूरतमंद के आँसू पोंछने के लिए है। ♦️ माँगा था थोड़ा, मिला उम्मीद से कई गुना ज़्यादा! लितानी गाँव ने बाढ़ से बचाव के लिए 5000 फीट पाइप की उम्मीद की थी, लेकिन संत रामपाल जी महाराज ने 15,000 फीट पाइप और 2 बहुत शक्तिशाली (20 HP) मोटरें भेजकर सबको निशब्द कर दिया। गाँव के पूर्व चेयरमैन ने कहा, "जो माँगे उससे कई गुना दे, वो दाता कोई विशेष ही होता है।" ♦️ 7 फुट पानी, 2000 एकड़ तबाही लितानी गाँव की स्थिति बेहद गंभीर थी, जहाँ 7-7 फुट पानी भरा था और 500 से ज़्यादा घर डूब चुके थे। ऐसे में संत रामपाल जी महाराज की मदद सिर्फ एक राहत नहीं, बल्कि एक डूबते हुए गाँव को मिला नया जीवन थी। ♦️ भरोसे का बढ़ता कारवाँ गुराना से शुरू हुआ भरोसे का कारवाँ बधावड़, ढाड़, लितानी से होता हुआ अब ढाणी खानपुर बहादुर पहुँच चुका है। हर गाँव की कहानी इस विश्वास को और मज़बूत कर रही है कि संत रामपाल जी महाराज के रूप में उन्हें एक सच्चा मददगार #जगतिक अन्न दिवस, 🍲🥙🍲💐👍💐 #गरीब कल्याण अन्न योजना #PM गरीब कल्याण अन्न योजना #हर हर महादेव जय बर्फानी भूखे को अन्न प्यासे को पानी🙏🙏 savan ke pahle Shiv vrat per aap sabhi ko #अन्न
18 likes
12 shares