Failed to fetch language order
madhy pradesh
221 Posts • 76K views
सही ख़बर Update
538 views 9 days ago
मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूल मे मिड-डे मील खाना कागजों मे रख कर खाया । यह घटना मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के शासकीय मिडिल स्कूल हुल्लपुर में सामने आई है, जहाँ बच्चों को मिड-डे मील (मध्याह्न भोजन) थाली या प्लेट के बजाय कागज के टुकड़ों पर परोसा जा रहा था। इस मामले से जुड़ी मुख्य बातें: कारण: बताया जा रहा है कि स्कूल में बच्चों को खाना परोसने के लिए पर्याप्त थालियाँ (प्लेट्स) उपलब्ध नहीं थीं, जिसके कारण उन्हें रद्दी कागजों पर भोजन करने के लिए मजबूर होना पड़ा। प्रशासनिक कार्रवाई: घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है और संबंधित स्व-सहायता समूह (जो भोजन उपलब्ध कराता था) का अनुबंध भी रद्द कर दिया गया है। नियमों का उल्लंघन: मिड-डे मील योजना के तहत भोजन पकाने से लेकर परोसने तक स्वच्छता और सुरक्षा के कड़े दिशा-निर्देश हैं, जिनका इस घटना में गंभीर उल्लंघन हुआ है। यह घटना सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील के कुप्रबंधन और बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार को उजागर करती है। #madhy pradesh
19 likes
9 shares