🤯5.4 तीव्रता के भूकंप से कांपी धरती
23 Posts • 170K views
#🤯5.4 तीव्रता के भूकंप से कांपी धरती #📢30 अक्टूबर के अपडेट 📰 #🆕 ताजा अपडेट #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के मुताबिक, बुधवार को आइसलैंड में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र राजधानी रेकजाविक (Reykjavik) से करीब 238 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व दिशा में था। भूकंप का झटका 16:46 यूटीसी (भारतीय समय अनुसार रात लगभग 10:16 बजे) महसूस किया गया और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। अब तक किसी भी तरह के नुकसान या जनहानि की खबर नहीं आई है
137 likes
1 comment 297 shares