शुभ मंगलवार 🚩
68 Posts • 65K views
#🙏राम राम जी #शुभ मंगलवार 🚩 #🕉️सनातन धर्म🚩 #जय बजरंग बली #🔱🚩🕉हनु हनु मते नमः🕉🚩🔱# प्रातः स्मरामि हनुमन् अनन्त-वीर्यं श्री राम-चन्द्र चरणाम्बुज चंचरीकम् । लंकापुरी-दहन नन्दित-देववृन्दं सर्वार्थ-सिद्धि-सदनं प्रथित-प्रभावम् ॥ अर्थ: जो असीम शक्ति को धारण करते हैं, जो किसी मधुमक्खी की भांति सदा श्री रामचंद्र के चरणों में रहते हैं, जिसने लंकापुरी का दहन कर समस्त देवताओं को हर्ष प्रदान कराया था, जो समस्त सिद्धियों को धारण कर कुछ भी करने में सक्षम हैं, ऐसे भगवान् श्री हनुमान को मैं प्रातः काल में नमस्कार करता हूँ। जय सियाराम 🙏
17 likes
21 shares
#📿मासिक कृष्ण जन्माष्टमी🌟 #🎵 राधा-कृष्ण भजन 🙏 #👏भगवान विष्णु की अद्भुत लीला😇 #शुभ मंगलवार 🚩 #जय श्री कृष्णा . *💫 जो बोओगो वहीं काटोगो.💫* एक गांव में एक किसान रहता था जो दूध से दही और मक्खन बनाकर बेचने का कार्य करता था ! एक दिन उसकी बीवी ने उसे मक्खन तैयार करके दिया वह उसे बेचने शहर गया वह मक्खन गोल पेड़े की शक्ल में था तथा हर पेड़े का वजन 1 किलो था ! शहर में किसान ने उस मक्खन को हमेशा की तरह एक दुकानदार को बेच दिया और दुकानदार से चाय चीनी तेल साबुन वगैरह खरीदकर अपने गांव रवाना हो गया किसान के जाने के बाद दुकानदार ने एक पेड़े का वजन किया तो पेड़ा 900 ग्राम का निकला फिर तो उस दुकानदार ने हर पेड़े का वजन किया परंतु सभी 900 ग्राम के निकले अगले हफ्ते किसान फिर से हमेशा की तरह मक्खन लेकर दुकानदार की दहलीज पर चढ़ा तो दुकानदार ने चिल्लाते हुए किसान से कहा दफा हो जाओ किसी बेईमान और धोखेबाज शख्स से मुझे कारोबार नहीं करना 900 ग्राम मक्खन को 1 किलो बताकर बेचने वाले शख्स की शक्ल भी नहीं देखना चाहता हूँ. तब किसान बड़ी विनम्रता से बोला भाई हम तो गरीब,बेचारे लोग हैं हमारे पास माल तोलने के लिए बाट (वजन) खरीदने की हैसियत कहां है ! मैं तो आपसे जो 1 किलो चीनी लेकर जाता हूं ! उसी को तराजू के एक पलड़े में रखकर दूसरे पलड़े में उतने ही वजन का मक्खन तोल कर ले आता हूं. *भाइयों..* हम जो दूसरों को देंगे वही लौटकर आएगा चाहे वह इज्जत हो,मान-सम्मान हो या चाहे धोखा हो ! `पोस्ट पसंद आये तो 1 Like 👍🏼 दे दीजिये.`
20 likes
15 shares