जागोहिंदूओंजागो
5 Posts • 1K views
हिंदू फायर ब्रॉन्ड नेता एवं अतंर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक और अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने अलीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में हिंदू घट रहे हैं, अब जातिगत भेदभाव को भूलकर हिंदुओं को एकजुट होना होगा। साथ ही उन्होंने हर गांव और शहर की हर कॉलोनी में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किए जाने की बात कही। कहा कि इससे हिंदू समाज में एकजुटता और समरसता आएगी। #👉 लोगों के लिए सीख👈 #🕉️सनातन धर्म🚩 #जागोहिंदूओंजागो #धर्मो रक्षित रक्षित : सत्य सनातन धर्म कि जय 🚩 जय श्रीराम 🙏 #🙏 प्रेरणादायक विचार
13 likes
15 shares