😱J&K: अचानक बाढ़ आने से कई मौतें 😥
152 Posts • 1M views
Veer
895 views 5 months ago
#😱J&K: अचानक बाढ़ आने से कई मौतें 😥 जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार सुबह बादल फटने, भारी बारिश और ओलावृष्टि से मची तबाही ने तीन जिंदगियां लील लीं, जिनमें दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं. इसी दर्दनाक मंजर के बीच एक अनोखी तस्वीर सामने आई, जहां इस पूरी घटना के बीच एक नवविवाहित जोड़ा शादी के तुरंत बाद पैदल चलता हुआ नज़र आया. ये तस्वीरें न सिर्फ हालात की गंभीरता दिखाती हैं, बल्कि इंसानी जज़्बे की मिसाल भी बन गई हैं. #JammuKashmir #Ramban #Cloudburst #ATPhotoblog #📢21 अप्रैल के अपडेट 🗞️
14 likes
17 shares
#😱J&K: अचानक बाढ़ आने से कई मौतें 😥 जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में ओलावृष्टि, बारिश और भूस्खलन के कारण अचानक बाढ़ आ गई, जिससे 40 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और 100 से अधिक लोगों को बचाया गया। इस आपदा में तीन लोगों की मौत हो गई।
9 likes
15 shares
#😱J&K: अचानक बाढ़ आने से कई मौतें 😥 जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बादल फटने के कारण भारी बाढ़ आई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और कई घर मलबे में दब गए. प्रशासन ने रामबन को नो एंट्री जोन घोषित कर दिया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अब तक 90 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. क्षेत्र में स्थिति गंभीर बनी हुई है, और राहत कार्य तेज़ी से चल रहे हैं. #😱उत्तराखंड: खाई में गिरी कार, 5 मौतें 😥 #😱मेरठ में एक और सनसनीखेज हत्याकांड #📢20 अप्रैल के अपडेट 🗞️ #🏎️फेमस एक्टर का भयानक एक्सीडेंट 😱
16 likes
19 shares