#छठ
18 Posts • 27K views
Satyendra Chaudhary
14K views 23 days ago
🙏🪷छठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. फिर अगले दिन खरना होता है. फिर संध्या अर्घ्य और अगले दिन उषा अर्घ्य यानी उगते सूर्य को अर्घ्‍य का पर्व. चार दिनों तक चलने वाला ये महापर्व शुद्धता, संयम और आत्मनियंत्रण का प्रतीक है.छठी मइया का संबंध षष्‍ठी तिथि से है. छठी मइया को ब्रह्मा की मानस पुत्री और सूर्य देव की बहन कहा जाता है. लोककथाओं और धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार, छठी मइया उर्वरता और समृद्धि की देवी हैं.सनातन परंपरा में पंचदेवों में से एक भगवान सूर्य को सौभाग्य और आरोग्य का देवता माना गया है, जिनके उदय होते ही पूरे जगत का अंधकार दूर हो जाता है. जीवन में हमेशा सुख-सौभाग्य और आरोग्य बना रहता है. आइए छठ पूजा के पावन मौके पर भगवान भास्कर का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। 🙏🌅ॐआदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्नः सूर्यः प्रचोदयात।। ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।🌅🙏🪔🌷🪷सत्येन्द्र। #🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स #🙏प्रातः वंदन ##छठ #🌞छठ पूजा की शुभकामनाएं🫂🤗 #🌇संध्या अर्घ्य🌇
96 likes
140 shares