#📜 डेली रिपोर्ट #✔ व्हायरल स्टोरी अपडेट पिता ने जिंदा बेटी को कफन ओढ़ाया:
मुस्लिम युवक से शादी करने पर तोड़ा रिश्ता; बेटी बोली- पति के साथ ही रहूंगीमध्यप्रदेश के मंदसौर में एक पिता ने अपनी जिंदा बेटी को कफन ओढ़ा दिया। कहा कि वो उनके लिए मर गई। ये सब थाने में पुलिस के सामने हुआ। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, लड़की ने मुस्लिम युवक से लव मैरिज कर ली। परिवार ने उसे पुलिस की मौजूदगी में घर लौटने के लिए समझाया, लेकिन उसने अपने पति के साथ ही रहने की इच्छा जताई।
बेटी का जवाब सुनकर पिता ने उससे सारे रिश्ते खत्म कर दिए। ये घटनाक्रम रविवार का है, जिसका वीडियो सोमवार को वायरल हुआ। मामला जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के कयामपुर गांव का है।
यहां रहने वाली हिंदू युवती करीब एक साल पहले अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ चली गई थी। परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नाहरगढ़ थाने में दर्ज कराई थी।
इस दौरान युवती ने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली और उसी के साथ रहने लगी। पुलिस ने लड़की का पता लगाया और बयान लेने के लिए उसे थाने बुलाया था।थाने में युवती को कफन ओढ़ाने का वीडियो बनने और वायरल होने को एसपी अनुराग सुजानिया ने स्टाफ की लापरवाही माना है।