#💐सरदार उधम सिंह शहीदी दिवस 😢
कभी पराजय नहीं... स्वप्न में कभी न तेरी हार लिखेंगे,
कोटि कोटि माँ... बालक तेरे चरणों में संसार लिखेंगे।
बूँद बूँद न्यौछावर कर दें... रक्त धमनियों का तुझ पर,
हम भारत माँ... तेरे बच्चे... तेरी जय जय कार लिखेंगे। —(26 दिसंबर 1899 – 31 जुलाई 1940)
स्वतंत्रता सेनानी, “श्रद्धेय उधम सिंह जी” को 85वें बलिदान दिवस पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
उन्होंने दृढ़ संकल्प से जालियांवाला बाग में निर्दोष निहत्थे लोगों की जान लेने वाले माइकल ओ'डायर को मौत के घाट उतार दिया। उनका जीवन युवाओं के लिए संकल्प शक्ति और मातृभूमि की भक्ति का प्रेरणादायक प्रतीक है।
#★ शहीद उधम सिंह पुण्यतिथि #शहीद उधम सिंह #सरदार उधम सिंह
#सरदार उधम सिंह पुण्यतिथि #अमर शहीद सरदार उधम सिंह जी की जयंती पर उन कोटि-कोटि नमन 🙏