❤️🩹🌞🌧️❤️🙏+ मेरे खुद के विचार एक योग्य पति की सोच मै सोता हू घर मे शाति छा जाती है वो सोती है घर में सूनापन छा जाता है मैं घर लौटता हू घर में शांति हो जाती है वो घर लौटती है घर में रौनक हो जाती है मैं सो कर उठता हू घर में फरमाइशें गूजती हैं वो सो कर उठती है घर में पूजा की घंटिया गूंजती हैं मेरा घर लौटना उस का आत्मविश्वास बढ़ाता है उस का घर लौटना घर में लक्ष्मी व अन्नपूर्णा का वास होता है पत्नी चुटकुले में उपहास की पात्र नही वो हम सफर है रक्षक है परिवार की शक्ति है प्रिय जीव
#❤️जीवन की सीख #📖जीवन का लक्ष्य🤔 #👍 डर के आगे जीत👌 #amchauhan4 #✈Last travel memories😎