Failed to fetch language order
चिकित्सा
52 Posts • 7K views
K. VISHVAKARMA
470 views 2 months ago
एक भारतीय *डॉक्टर* ने जॉब छोड़कर कनाडा के एक बड़े डिपार्टमेंटल स्टोर में सेल्समैन की नोकरी जॉइन करली... *बॉस ने पूछा:-* तुम्हे कुछ तज़ुर्बा है? उसने कहा कि हां थोड़ा बहुत है । पहले दिन उस भारतीय ने पूरा मन लगाकर काम किया। शाम के 6 बजे (*बॉस ने पूछा:-* आज पहले दिन तुमने कितने सेल किये? भारतीय ने कहा कि सर मैंने 1 सेल किया। *बॉस चौंककर बोले:-* क्या मात्र 1 ही सेल। सामान्यत: यहाँ कार्य करने वाले हर सेल्समेन 20 से 30 सेल रोज़ाना करते हैं। अच्छा ये बताओं तुमने कितने रूपये का सेल किया। 93300 डॉलर । भारतीय बोला। क्या! लेकिन तुमने यह कैसे किया? आश्चर्यजनक रूप से बॉस ने पूछा। *भारतीय ने कहा:-* 1 व्यक्ति आया और मैंने उसे एक छोटा मछली पकड़ने का हुक बेचा। फिर एक मझोला और फिर अंततः एक बड़ा हुक बेचा। फिर उसे मैंने 1 बड़ी फिशिंग रॉड और कुछ फिशिंग गियर बेचे। फिर मैंने उससे पूछा कि तुम कहा मछली पकड़ोगे और उसने कहा कि वह कोस्टल एरिया में पकड़ेगा। तब मैंने कहा कि इसके लिए 1 नाव की ज़रूरत पड़ेगी। अतः मैं उसे नीचे बोट डिपार्टमेंट में ले गया और उसे 20 फीट की डबल इंजन वाली स्कूनर बोट बेच दी। जब उसने कहा कि यह बोट उसकी वोल्कस वेगन में नहीं आएगी। तब मैं उसे अपने ऑटो मोबाइल सेक्शन में ले गया और उसे बोट केरी करने के लिए नई डीलक्स 4 × 4 ब्लेज़र बेचीं। और जब मैंने उसे पूछा कि तुम मछली पकड़ते वक़्त कहा रहोगे। उसने कुछ प्लान नहीं किया था। तो मैं उसे कैम्पिंग सेक्शन में ले गया और उसे six sleeper camper tent बेच दिया। और तब उसने कहा कि उसने जब इतना सब कुछ ले ही लिया है तो 200 डॉलर की ग्रासरी और बियर के 2 केस भी लेगा। अब बॉस 2 कदम पीछे हटा और बेहद ही भौचक्के अंदाज़ में पूछने लगा:- तुमने इतना सब उस आदमी को बेच दिया जो केवल 1 fish hook खरीदने आया था? "NO, SIR," वह तो केवल सरदर्द दूर करने की 1 टेबलेट लेने आया था। मैंने उसे समझाया कि मछली पकड़ना सरदर्द दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है। *बॉस:-* तुमने इसके पहले भारत में कहा काम किया था? *भारतीय :-* *जी मैं प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टर था* घबराहट की मामूली शिकायत पर हम लोग, मरीजों से पैथोलॉजी, ईको, ईसीजी, टीएमटी, सी टी स्केन, एक्सरे, एम आर आई इत्यादि टेस्ट करवाते हैं। *बॉस:-* तुम मेरी कुर्सी पर बेठो। मैं इंडिया मे ट्रेनिंग के लिये प्राइवेट हॉस्पिटल ज्वाईन करने जा रहा हूँ। 😥 *जरा इस पोस्ट को आगे फैलाना,* *मजाक बना रखा है मरीजो का....!!* 🙏♥️🙏😆😐👌 😱😱 #🎙सामाजिक समस्या #चिकित्सा
ShareChat QR Code
Download ShareChat App
Get it on Google Play Download on the App Store
15 likes
12 shares