#🔫क्रिकेट कोच की गोली मारकर हत्या 😮 #📢4 नवंबर के अपडेट 🗞️ #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #🆕 ताजा अपडेट #🔴 क्राइम अपडेट सोनीपत जिले का गन्नौर इलाका गोलियों की गूंज से दहल उठा. नगर पालिका चुनाव की पुरानी रंजिश में एक शख्स की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम रामकरण है, जो एक क्रिकेटर कोच भी थे. वारदात गन्नौर के एस.डी.एच. सरकारी हॉस्पिटल के पास हुई. इस हत्या ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है. सुरक्षा और न्याय से जुड़े लोग (सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी) और रामकरण के परिजन इस मामले से जुड़े हैं. क्रिकेटर कोच रामकरण नाम के शख्स की गोलियों से भूनकर हत्या की गई. यह घटना गन्नौर एस.डी.एच. सरकारी हॉस्पिटल के पास हुई. हत्या के पीछे नगर पालिका चुनाव की पुरानी रंजिश कारण है. मृतक की पुत्रवधु वार्ड 12 से नगर पालिका पार्षद हैं. आरोपी सुनील लंबू नगर पालिका का पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष रह चुका है. रामकरण ने इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में दम तोड़ा.
286 likes
366 shares