सुशील मेहता
694 views • 1 days ago
राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस
हर वर्ष नवंबर के महीने में चौथे रविवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) दिवस मनाया जाता है. भारत में NCC 15 जुलाई 1948 को 1948 के राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिनियम द्वारा गठित किया गया था।
भारत के पहले प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने नवंबर 1948 के आखिरी रविवार को दिल्ली में पहली NCC इकाई के गठन के समारोह की अध्यक्षता की थी. NCC का आदर्श वाक्य "एकता और अनुशासन" है। एनसीसी भारत के युवा सैन्य संगठन में से एक है। एनसीसी का गठन युवाओं में सेना के प्रति जागरूकता लाने और उन्हे सैन्य स्तर पर तैयार करने के लिए किया गया था। एनसीसी का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है। एनसीसी का संबंध भारत की तीनों सेनाओं, जल सेना, थल सेना और वायु सेना से है।एनसीसी में शामिल #शुभ कामनाएँ 🙏 युवा लड़के और लड़कियों को कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है जिससे कि वे आने वाले समय में सेना में शामिल होकर अपवाद न बनें। उनके शरीर को ट्रेनिंग के दौरान तैयार किया जाता है। एनसीसी भारत के लगभग हर स्कूल और विश्वविद्यालय में मौजूद है।
6 likes
12 shares