"मिट्टी की खुशबू और वारली कला का संगम! 🎨 महाराष्ट्र की सदियों पुरानी इस जनजाति कला को आज मैंने इस मिट्टी के बर्तन पर उकेरा है। ये आकृतियाँ केवल चित्र नहीं, बल्कि हमारे पूर्वजों की कहानियाँ हैं। सह्याद्रि की वादियों से निकला यह हुनर आज मेरे हाथों से इस पात्र पर जीवित हो उठा है। ✨" #👌 मेरा टैलेंट 👏 #👌बेस्ट आर्ट🎨 #🖼 आर्ट और पेंटिंग्स #🙌🏻मेरी कलाकृति #🌜 शुभ संध्या🙏