उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के एक मंदिर से अनोखा
दृश्य सामने आया है, जहां एक कुत्ता पिछले 48 घंटे से लगातार हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा कर रहा है. बिना थके बिना रुके सोमवार सुबह चार बजे से कुत्ता लगातार बजरंगबली की मूर्ति के चारों ओर चक्कर काट रहा है. इस दृश्य को देखकर सभी लोग काफी हैरान हैं. यह घटना इलाके में आकर्षण और चर्चा का केंद्र बनी हुई है. इस अनोखे और दिव्य दृश्य को देखकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है.
#Uttar Pradesh |
#Bijnor |
#Hanuman Temple |
#TV9Reel
(Uttar Pradesh, Bijnor, Hanuman Temple) ##viralvideo #💪दमदार एक्टिंग वीडियो🎥 #📖जीवन का लक्ष्य🤔 #❤️जीवन की सीख #💔दर्द भरी कहानियां