महाशिवपुराण - दिन 32🔱
`शिव की कृपा का रहस्य`
```जब जीवन की नाव डगमगाने लगे, जब सारे सहारे छूट जाएँ, तब एक अदृश्य हाथ थाम लेता है – वो है शिव की कृपा ।
जिसे संसार छोड़ देता है, उसे शिव अपनाते हैं। क्योंकि शिव की दृष्टि बाहरी नहीं, आत्मा की गहराई तक जाती है।
शिव की कृपा मिलती है वहाँ, जहाँ अहंकार का अंत होता है।``` #🚩सालासर बालाजी 🙏 #🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स #🕉 शिव भजन #🙏🏻हनुमान जी के भजन