घुटने की सर्जरी के बाद अगर पैर पूरी तरह सीधा नहीं हो पा रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है।
अक्सर इसका कारण हैमस्ट्रिंग मसल्स का टाइट होना होता है। यह शरीर की एक प्राकृतिक सुरक्षा प्रक्रिया है।
सर्जरी के बाद सूजन और दर्द के कारण जांघ की आगे की मांसपेशियाँ (क्वाड्स) कमजोर हो जाती हैं और पीछे की मांसपेशियाँ ज्यादा काम करने लगती हैं। इसी वजह से घुटना पूरी तरह सीधा नहीं हो पाता।
#घुटनेसर्जरी #हैमस्ट्रिंगटाइट #घुटनेकीदेखभाल #फिजियोथेरेपी #स्वस्थघुटना#health