पिछले सौ सालों से भी ज़्यादा समय से, जे.एन. टाटा एंडोमेंट लोन स्कॉलरशिप भारत के सबसे होनहार छात्रों को आगे बढ़ने का मौका देती आ रही है—ताकि वे अलग-अलग क्षेत्रों में पढ़ाई कर सकें और अपनी पूरी क्षमता तक पहुँच सकें।
जमशेदजी एन. टाटा का मानना था कि अगर देश को अच्छे लीडर्स, चेंजमेकर्स और एक्सपर्ट्स चाहिए, तो सबसे ज़रूरी है सबसे प्रतिभाशाली और काबिल लोगों को सही सपोर्ट देना—ताकि वे देश के लिए कुछ बड़ा कर सकें।
जे.एन. टाटा एंडोमेंट लोन स्कॉलरशिप (२०२६–२०२७) के लिए आवेदन अब खुले हैं।
आवेदन की आख़िरी तारीख़: १५ मार्च, २०२६
ज़्यादा जानकारी के लिए, यहाँ विज़िट करें: https://jntataendowment.org/
#JNTataEndowment #Scholarships2026 #StudyAbroad #LoanScholarship #TataTrusts