#📹 ट्रेंडिंग वीडियो #📹 वायरल वीडियो #🎖️देश के सिपाही #🎖️देश के सिपाही #🙏 जवानों को सलाम #🙏 जवानों को सलाम #🙏🏻माँ तुझे सलाम
कड़ाके की सर्दी में एक मां ने अपने बलिदान बेटे गुरनाम सिंह की प्रतिमा को कंबल ओढ़ाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जम्मू के आरएसपुरा के रठाना मोड़ पर यह भावुक दृश्य जिसने भी देखा, भावुक बिना नहीं रह सका। गुरनाम सिंह 2016 में सांबा सेक्टर में आतंकियों से लड़ते हुए बलिदान हुए थे।