#💏YRKKH की फेमस एक्ट्रेस बनेगी दुल्हन😍 ये रिश्ता..' की नविका कोटिया ने की सगाई, परिवार ने ही तय की शादी, कड़कती ठंड में बर्फ के बीच किया प्रपोज
टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नविका कोटिया ने बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली है। वो अरेंज्ड मैरेज कर रही हैं। ये शादी उनके परिवार ने तय की थी। वीडियो में नविका गुलाबी रंग की ड्रेस पहने और आंखों पर पट्टी बांधे नजर आ रही हैं, जबकि उनके होने वाले पति माजेन काले सूट में दिख रहे हैं। #🆕 ताजा अपडेट #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🌟TV स्टार्स