#✈️एक और प्लेन क्रैश में 15 लोगों की मौत 🤯 एक और विमान हुआ क्रैश, हादसे में सांसद समेत 15 लोगों मौत; राष्ट्रपति ने जताया दुखकोलंबिया में ट्विन इंजन वाले विमान के क्रैश में सांसद डायोजनीज क्विंटरो सहित 15 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना का कारण पहाड़ी इलाके और मौसम को माना जा रहा है, जांच जारी है।विमान कुकुटा शहर से उड़ान भरकर ओकाणा में उतरने वाला था। उड़ान भरने के लगभग 12 मिनट बाद इसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। घंटों की तलाश के बाद वायुसेना ने 'प्लाया डी बेलन' के ग्रामीण इलाके में मलबे का पता लगाया। #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥 #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #📹 वायरल वीडियो