ShareChat
click to see wallet page

#📢दिल्ली-NCR में ग्रेप-4 के प्रतिबंध हटा 🤔 दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में सुधार, हटाई गईं ग्रैप-4 की पाबंदियां दिल्ली-एनसीआर में 17 जनवरी को ग्रैप स्टेज-4 को लागू किया गया था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी दैनिक एक्यूआई बुलेटिन के अनुसार, औसत एक्यूआई 18 जनवरी को 440 से सुधरकर 19 जनवरी को 410 और 378 हो गया। हवा की गुणवत्ता में सुधार को देखते हुए ग्रैप पर सीएक्यूएम उप-समिति की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से दिल्ली-एनसीआर से ग्रैप-4 की पाबंदियां हटाने का निर्णय लिया गया।

1.2K ने देखा
1 दिन पहले