#💓 मोहब्बत दिल से #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #🖋कहानी: टूटे दिल की💔 #🎶भोजपुरी गाने
खुली थी चौखट दिल की वो कभी बताकर नही गया
किस मसले में थी शिकायत वो जताकर नही गया
हां थोड़ा सा खफा था मैं भी उसकी बेरूखियों से
गलतफहमिंया इस दिल की वो मिटाकर नही गया
कैसे कह दूं कि फरेब था झूठ था उसकी बातों मे
सारे झूठ नही थे पर कुछ वादे वो निभाकर नही गया
हां एक लकीर जरूर खींची थी उसने दरमियां हमारे
किसी मझधार मे मुझे कभी वो फंसाकर नही गया
कैसे छोडा जाता है किसी को बिना मुजरिम बने ही
बस यही टीस है कि यही बात वो सिखाकर नही गया!!