🚩 ।। जय श्री राम ।। जय श्री हनुमान ।। 🚩
🌻 शुभ प्रभात - मंगलमय मंगलवार 🌻
रामराज कल्पना हेतु घर-घर प्रचार परिवार के समस्त प्रिय भक्तों एवं शिष्यों को आज के पावन मंगलवार की हार्दिक शुभकामनाएँ!
🔱 विशेष आध्यात्मिक संदेश 🔱
श्री श्री 1008 आध्यात्मिक गुरु सिद्ध संत श्री हनुमत कृपा दास श्री भानु प्रताप महाराज जी (गोरखपुर वाले) की ओर से सभी को शुभ आशीष।
> "जहाँ सुमति तहँ संपति नाना, जहाँ कुमति तहँ बिपति निदाना।"
> विशेष चर्चा: आज श्री हनुमान जी का दिन है। हनुमान जी महाराज 'सेवा' और 'समर्पण' के प्रतीक हैं। यदि हम अपने जीवन में रामराज की कल्पना को साकार करना चाहते हैं, तो हमें प्रभु श्री सीताराम जी के आदर्शों को अपने घर-घर तक पहुँचाना होगा।
>
🛡️ आज के मुख्य विचार (Slogans) 🛡️
✨ "कलयुग के अवतारी हैं, संकट मोचन भारी हैं।"
✨ "घर-घर राम, हर मन राम - यही है रामराज का असली धाम।"
✨ "प्रभु कृपा उस पर होती है, जो मानवता की सेवा करता है।"
🙏 प्रार्थना 🙏
श्री सीताराम प्रभु और श्री हनुमान जी महाराज के चरणों में प्रार्थना है कि आप सभी का दिन शुभ हो, स्वास्थ्य उत्तम रहे और आपके परिवार पर प्रभु की कृपा सदा बनी रहे।
🚩 संपर्क एवं दर्शन हेतु 🚩
📍 स्थान: श्री हनुमान जी प्रभु सिद्ध कुटी, गगहा बाजार, गोरखपुर-बनारस रोड।
📱 संपर्क सूत्र: 9310342445
⏰ महाराज जी से वार्ता का समय:
☀️ दोपहर: 2:00 बजे से 3:00 बजे तक
🌙 रात्रि: 8:00 बजे से 9:00 बजे तक
🚩 जुड़िये हमारे साथ 🚩
#जय_श्री_राम #जय_हनुमान #मंगलवार #शुभ_प्रभात #रामराज #गोरखपुर #सिद्धकुटी #हनुमत_कृपा #अध्यात्म #भक्ति #SitaRam #HanumanJi #GorakhpurDham #जय हनुमानजी जी कि जय हो #🌸 सत्य वचन #🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #🙏गुरु महिमा😇 #🔊सुन्दर कांड🕉️