# 🌹Bhule BIshare Geet 🌹 #💿पुराने गाने
ये बस एक गीत नहीं है, ये एक संपूर्ण जीवन यात्रा है! जरा महसूस कीजिए आँखें बंद करके, हमारा बचपन कहीं और बीतता है, जवानी कहीं! हर जगह से हमारा प्यार, लगाव और एक अनजाना सा रिश्ता बन जाता है, फिर हम बिछड़ जाते हैं! ये गीत उन हर एहसास को जिंदा कर देता है, जिसे हम अपने भागदौड़ भरी जिंदगी में कहीं खो देते हैं 💔🌸🌸🙏🙏