जब किसान सिर्फ़ अन्नदाता नहीं, बल्कि
👉 ऊर्जादाता,
👉 ईंधनदाता,
👉 बिटुमेनदाता बनेगा,
तब भारत की तस्वीर और तक़दीर दोनों बदल जाएँगी।
नितिन गडकरी जी ने स्पष्ट कहा कि
कृषि को ऊर्जा, बायो-फ्यूल और इंडस्ट्री से जोड़कर
गाँव को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।
इस बदलाव का असर ऐसा होगा कि
लोग रोज़गार और अवसरों के लिए
शहरों से गाँव की ओर लौटेंगे।
यही है विकास की असली परिभाषा —
जहाँ किसान सशक्त होगा,
तो देश स्वतः समृद्ध बनेगा।
#💼सरकारी सेवा और योजना 👷 #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #🙌 Never Give Up