ShareChat
click to see wallet page

#🗞️1 जनवरी से 100% टैरिफ होगा 0🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #📹 ट्रेंडिंग वीडियो यह समझौता 29 दिसंबर 2022 को लागू हुआ था और अब तीन साल पूरे होने पर यह नया मोड़ आया है। hr/t< गोयल ने X पर पोस्ट किया, “भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (इंड-ऑस ईसीटीए) की तीसरी सालगिरह पर हम इस साझेदारी को सेलिब्रेट कर रहे हैं, जो सिर्फ इरादों में नहीं रही बल्कि असली असर दिखाया है। पिछले तीन सालों में इस समझौते ने भारतीय निर्यात में लगातार बढ़ोतरी दी है, बाजार तक गहरी पहुँच बनाई है और सप्लाई चेन को और मजबूत किया है। इससे भारतीय निर्यातकों, छोटे-मध्यम उद्योगों (एमएसएमई), किसानों और मजदूरों सभी को फायदा हुआ है।”

16.7K ने देखा
24 दिन पहले