बेनीराम कटरा चौराहा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बुधवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कीर्तन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया।
भंडारे के दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। मंदिर परिसर के साथ-साथ आने-जाने वाले राहगीरों को भी श्रद्धापूर्वक प्रसाद वितरित किया गया। कीर्तन व भक्ति संगीत से पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में सराबोर रहा।
यह आयोजन राष्ट्रीय हनुमान दल के जिला अध्यक्ष राजनाथ सोनी, उपाध्यक्ष राहुल मिश्रा (कौशाम्बी) एवं सौरभ गुप्ता, तथा राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद केसरवानी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
भंडारे के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मंझनपुर वीरेंद्र फौजी, निवर्तमान विधायक संजय गुप्ता, आरएसएस अहमदाबाद से सेवा प्रमुख हितेश व्यास, पांड्या साहब (सेवानिवृत्त SPM) एवं गुजरात से आए विपिन (विश्व हिंदू परिषद) सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मंदिर परिसर पहुंचे। सभी अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए श्रद्धालुओं को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं।
आयोजकों व उपस्थित जनों ने कहा कि यह आयोजन श्रद्धा, सेवा और समर्पण का प्रतीक है, जिसने क्षेत्र में आपसी सौहार्द व सामाजिक समरसता का संदेश दिया।
#हैशटैग (Twitter/X):
#MakarSankranti #HanumanMandir #Bhandara #Kirtan #SaraiAkeel #Kaushambi #Bajrangbali #JaiHanuman #SanatanDharma #Bhakti #Seva #Samarpan #SocialHarmony #NationalHanumanDal #RajNathSoni #RahulMishra #ArvindKesarwani #VirendraFauji #SanjayGupta #RSS ##BreakingNews #LatestUpdates#IndiaNews #StayInformed #NewsAlert #TopHeadlines #CurrentAffairs #Trend #❤️Love You ज़िंदगी ❤️