The Shadow Behind the Photo
कृष्णा को अपने नए घर की अलमारी से एक पुरानी पारिवारिक तस्वीर मिली—जिसमें सब मुस्कुरा रहे थे, लेकिन पीछे एक धुंधली काली आकृति खड़ी थी। उसने इसे कैमरे की गलती समझा, पर उसी रात वही फोटो दीवार पर टंगी मिल गई।
आधी रात कंधे पर किसी का स्पर्श महसूस हुआ, मगर आसपास कोई नहीं था। अगली सुबह फोटो का फ्रेम टूटा पड़ा था… और उसमें से कृष्णा का चेहरा गायब हो चुका था। उसकी जगह वही काली आकृति खड़ी मुस्कुरा रही थी।
#scary #bhoot #viral #horrorstory # realhorrorstory #fearfulstory #horror