ShareChat
click to see wallet page

#😱दिवाली के दिन आया तबाही वाला अलर्ट🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #📢20 अक्टूबर के अपडेट 🗞️ रोशनी का महापर्व दिवाली के दिन डराने वाला अलर्ट सामने आया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी में हलचल मचने का पूर्वानुमान जताया है. वेदर एक्‍सपर्ट की मानें तो बे ऑफ बंगाल में बना साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन आने वाले कुछ घंटों में और मजबूत होकर साइक्‍लोन का रूप अख्तियार कर लेगा. IMD ने तटवर्ती इलाकों के लोगों को सावधानी बरतने और मछुआरों को समंदर में न जाने की सलाह दी है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. तेज हवा के चलते समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठने का भी पूर्वानुमान है. इसे देखते हुए मौसम विज्ञान‍ियों ने अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने को कहा है.

77K ने देखा
20 घंटे पहले