ShareChat
click to see wallet page

ओणम उत्सव - समृद्धि और धर्म का पर्व 🌸🌾 | #Onam2025 #KeralaCulture #VallamKali भारत के केरल प्रान्त में प्रत्येक वर्ष भाद्रपद मास में हर्षोल्लास से मनाया जाता है ओणम उत्सव. यह पर्व भगवान वामन के अवतरण एवं राजा महाबली तथा उनकी प्रजा-प्रेमी शासन की स्मृति में मनाया जाता है. स्थानीय आस्था है कि इस दिन महाबली धरती पर अपनी प्रजा से मिलने आते हैं. ओणम के अवसर पर घर-आँगन में पुष्पों से सजाए गए सुंदर पूक्कलम (फूलों की रंगोली) बनाए जाते हैं. परिवार और समाज मिलकर विशेष भोज ओणसद्या का आनंद लेते हैं, जिसमें परंपरागत व्यंजन परोसे जाते हैं. नौकादौड़ (वल्लमकली), नृत्य, गीत और लोककला से पूरा केरल उत्सवमय हो उठता है. मेरी संस्कृति…मेरा देश…मेरा अभिमान 🚩 #Onam2025 #KeralaCulture #VallamKali #onam #Happy Onam🍍🪔 #Happy Onam 🪷🥳💕💐 #happy onam #keral me onnam festival🥳🎉 💐

6.8K ने देखा
4 महीने पहले